भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,307 हुई

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत के तीन मामले सामने आए हैं

नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 के 734 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,377, हो गयी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,307 रह गयी है।

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत के तीन मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला कर्नाटक जबकि एक पश्चिम बंगाल से सामने आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,531 हो गयी है। इनमें से मौत का एक मामला केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़ा गया है।

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गयी है।

इसे भी पढ़ेंः देश में कोरोना से मौत का कोई मामला नहीं

कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,22,562 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.80 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि, भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

corona virus infectedcovid-19 in indiaUnion Health Ministryvaccination driveकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयकोरोना वायरस संक्रमितोंटीकाकरण अभियानभारत में कोविड-19