देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,839 हुई

बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 361 की कमी दर्ज की गई है

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,132 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,60,579 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,839 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 14 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,500 हो गई है।

इन 14 मरीजों में वे पांच लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में जोड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.78 फीसदी हो गई है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 361 की कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,15,240 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.72 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि, भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में संक्रमण से जिन नौ मरीजों की मौत हुई है, उनमें से तीन मरीज महाराष्ट्र और एक-एक मरीज छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के थे।

anti vaccination campaigncorona virus infectedpatients under treatmentUnion Health Ministryउपचाराधीन मरीजोंकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयकोरोना वायरस संक्रमितोंरोधी टीकाकरण अभियान