टीएमसी की 96 फीसदी से अधिक आय चुनावी बॉन्ड सेः ऑडिट रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट पेश

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट (Trinamool Congress Annual Audit Report)  के अनुसार 2021-22 में तृणमूल कांग्रेस की आय का 96 प्रतिशत से अधिक चुनावी बॉन्ड से आई, जिसमें यह भी दिखाया गया है कि इन बॉन्डों से उसकी आय 2019-20 की तुलना में 42 करोड़ रुपये बढ़ी है।

2020-21 से 2021-22 में यह बढ़कर 528.14 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय साधन है। तृणमूल कांग्रेस बंगाल में सत्ता में है और ममता बनर्जी पार्टी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री हैं।

जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की कुल 545.74 करोड़ रुपये की आय में से 528.14 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड से आए हैं।

यह भी कहा गया है कि 14.36 करोड़ रुपये प्राथमिक पार्टी सदस्यों से फीस/चयन/संग्रह से आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी ने 2020-21 में इलेक्टोरल बॉन्ड से 42 करोड़ रुपये की आय दिखाई।

इसे भी पढ़ेंः कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीन विधायकों को ईडी ने बुलाया

2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी का खर्च भी बढ़ गया है। टीएमसी का खर्च 2020-2021 में 132.52 करोड़ रुपये था जो 2021-2022 में बढ़कर 268.33 करोड़ रुपए हो गया है। रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी गई है। गौरतलब है कि, प्रत्येक पार्टी को अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपनी होती है। उसी रिपोर्ट के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस साढ़े ग्यारह सालों से शासन कर रही है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार को चुनौती दी थी, लेकिन भाजपा इसमें बुरी तरह से विफल रही और ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रही हैं।

Mamata Banerjee Party SupremoTrinamool Congress Annual Audit ReportTrinamool Congress Bengalतृणमूल कांग्रेस की वार्षिक ऑडिट रिपोर्टतृणमूल कांग्रेस बंगालममता बनर्जी पार्टी सुप्रीमो