पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

प्रति बैरल कच्चा तेल 87 डॉलर

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में क्रूड ऑयल का भाव 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये रहा। मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये है।

कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये है। वहीं चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये बिक रहा है।

इसे भी  पढ़ेः ‘बांग्ला साड़ी’ को विश्व बाजार में लाया जाएगाः ममता

दरअसल सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.85 डॉलर यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.86 डॉलर यानी 1.07 प्रतिशत लुढ़ककर 79.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में तेल के दाम करीब पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।

diesel price todaydiesel pricesfuel pricespetrol and diesel pricepetrol diesel pricepetrol diesel price cutpetrol diesel price hike todaypetrol diesel price indiapetrol diesel price news todaypetrol diesel price todaypetrol diesel pricespetrol price in indiapetrol price indiapetrol price todayprice of petrol