दिल्ली: पुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्टल से गोली मार की आत्महत्या

पार्क में मिला शव

नयी दिल्लीः पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के तुगलक रोड़ सर्किल की यातायात पुलिस में तैनात अशोक यादव ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में MCD चुनाव की मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि द्वारका के सेक्टर 19 के जिला पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है। शरीर पर गोली लगने का निशान है। हर्षवर्धन ने कहा कि उसने खुद को अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मार ली।

एम हर्षवर्धन ने कहा कि अपराध और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया। जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि किसी साजिश का संदेह नहीं है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि यादव के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है।

aam aadmi party delhiAssistant Sub InspectorDeputy Commissioner of Police M HarshvardhanPoliceman commits suicide by shooting himself with service pistolदिल्ली के तुगलक रोड़ सर्किलपुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धनपुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्टल से गोली मार की आत्महत्यासहायक उपनिरीक्षक