रितेश देशमुख-जेनेलिया की फिल्म मिस्टर मम्मी का टाइटल ट्रैक रिलीज

फिल्म 18 नवंबर को होही रिलीज

127

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख स्टारर मिस्टर मम्मी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है।

इसे भी पढ़ेः खुद की बायोपिक नहीं बनाना चाहते हैं मिथुन

जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगे। इसी फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। कुमार द्वारा दिए गए इस म्यूजिक ट्रैक के बोल स्नेहा खानवलकर ने लिखे हैं। यह गाना अमित गुप्ता, हरजोत कौर, स्नेहा खानवलकर द्वारा स्वरबद्ध किया गया है।

शाद अली द्वारा निर्देशित ‘मिस्टर मम्मी’ टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चे की बात आने पर एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।