कप्तान रोहित ने खोल दिया टीम इंडिया का बड़ा भेद

रोहित ने भारतीय गेंदबाजों की गंदी आदतोंं के बारे में बताया

मुंबई : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इरफान पठान से बात करते हुए ने भारतीय गेंदबाजों के कुछ भेद खोल दिए।

क्या कहा रोहित ने…

रोहित ने कहा ‘मुझे सच में रिकार्ड्स के बारे में पता नहीं रहता है। ये लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं कि मैं 250 के पास हूं, मुझे बॉल दे यार, वो 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरे 4 विकेट हो गए, मुझे 5 चाहिए।’

वहीं उभरते हुए तेज गेंदबाज सिराज की बात करते हुए कहा कि सिराज को संभालना मुश्किल होता है। त्रिवेंद्रम में श्रीलंका को हमने 22 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया था। सिराज 4 विकेट पर था। उसने उन 22 ओवरों में 10 ओवर फेंके, क्योंकि उसे 5 विकेट चाहिए थे। वो रुक ही नहीं रहा था। मैंने उससे बोला कि टेस्ट सीरीज भी आ रही है।

इसे भी पढ़ें: तीसरे दिन ही कंगारूओं ने टेक दिए घुटने

आपको बताते चलें कि शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला था।

boarder gavasker trophyindia vs australiarohit sharma