आसमान में आज शाम एक-दूसरे से मिलते नजर आएंगे शनि और शुक्र

इस दौरान इनके बीच मात्र 0 डिग्री 21 मिनट का अंतर रह जाएगा

119

भोपाल/कोलकाता : आसमान आज (रविवार) शाम रोमांचक खगोलीय घटना का साक्षी बनेगा। शाम को एक-दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूर रहने स्थित दो महत्वपूर्ण ग्रह शनि और शुक्र का मिलन होने जा रहा है। इसमें शनि और शुक्र एक-दूसरे से मुलाकात करते से दिखेंगे। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग इस रोमांचक घटना को शाम के समय देख सकते हैं।
भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्यास्त के बाद दक्षिण पश्चिम की ओर आसमान में सबसे तेज चमकने वाला पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह शुक्र और सौरमंडल का छठवां ग्रह शनि एक-दूसरे से मिलते नजर आएंगे। इस दौरान इनके बीच मात्र 0 डिग्री 21 मिनट का अंतर रह जाएगा। यह घटना शनि और शुक्र का कन्जक्शन कहलाती है।

इसे भी पढ़ेंः JP Nadda Karnataka Visit: बोले नड्डा, कांग्रेस एक योजना बता दे, जिससे हुआ कर्नाटक का विकास

शाम लगभग 6.00 बजे के बाद मिलते दिखते इन ग्रहों में से शुक्र तो पृथ्वी से 23 करोड़ किमी, जबकि शनि लगभग 160 करोड़ किलोमीटर दूर होगा। दूरी का इतना अंतर होते हुए भी इनका कोण इस प्रकार का होगा कि ये आपस में मिलते से नजर आएंगे।

इसमें शुक्र माइनस 3.9 के मैग्नीट्यूड से तो सेटर्न 0.7 मैग्नीट्यूड से चमक रहा होगा। शनि-शुक्र के मिलन की इस घटना को देखने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा, क्योंकि 7.00 बजे के बाद ये मिलते ग्रह भी अस्त होने की तैयारी कर रहे होंगे। इस रोचक घटना को शाम 6.00 से 7.00 बजे के बीच देखा जा सकेगा।