ट्रेन पर पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ायी जाएगी सुरक्षा,  FIR दर्ज

भाजपा ने की NIA जांच की मांग, आज ट्रेन की करायी जाएगी मरम्मत

256

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर सोमवार को पथराव की घटना (stone pelting incident) सामने आई थी।

न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। मालदा जिले के कुमारगंज के पास यह घटना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई है।

इस घटना के बाद एनएफ रेलवे की ओर से एक एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। भाजपा और तृणमूल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया शुरु हो गयी है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में एनआईए जांच की मांग की। भाजपा की ओर से इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः 120वीं जयंती पर याद किये गये मरांग गोमके

उसके बाद उन लोगों ने इस घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। वहीं, तृणमूल की ओर से कहा गया है कि भाजपा तृणमूल को बदनाम करने की साजिश की है। इस घटना के पीछे भाजपा समर्थकों का हाथ है।

इस घटना के बाद मंगलवार को पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को ट्रेन की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएफ रेलवे की ओर से एक एफआईआर दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा और बढ़ायी जाएगी। रेलवे की ओर से आगे इस तरह की घटना न घटे इसको लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरुकता अभियान चलायी जाएगी।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है।

पहले भी हो चुकी हैं वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं

इससे पहले भी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हुई हैं। 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी। इस घटना के मात्र चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था।