शिवराज ने पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर पलटने की दुर्घटना पर जताया शोक
घटना पर सीएम चौहान ने किया ट्वीट
भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पाद के एक टैंकर पलटने से एक युवती की मौत और बीस से अधिक लोगों के घायल होने की दुर्घटना पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर से खरगौन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजन गांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना में निधन और कई भाई-बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
इंदौर से खरगौन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजन गांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना में निधन और कई भाई- बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 26, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इस दुर्घटना में घायल हुए भाई-बहनों के इलाज की प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी है।
इसे भी पढ़ेः सीएम चौहान ने दी सड़कों के रिस्टोरेशन में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। वे सतत संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर के संपर्क में हैं।