शुभेंदू ने TMC के ‘गेट वेल सून’ अभियान को अपने खिलाफ बताई साजिश

हाई कोर्ट में दायर किया मुकदमा, बुधवार को सुनवाई होने की संभावना

131

कोलकाताः  भाजपा विधायक और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) (Trinamool Congress Student Counci)l के ‘गेट वेल सून’ अभियान को अपने खिलाफ साजिश करार देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।

इस मामले पर न्यायाधीश राजशेखर मंथा की अदालत में बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।

गौरतलब है कि, सोमवार को भाजपा विधायक के पूर्व मेदिनीपुर स्थित घर ‘शांतिकुंज के सामने टीएमसीपी कार्यकर्ता गुलाब और ‘गेट वेल सून’ लिखा कार्ड लेकर पहुंच गए थे।

पुलिस ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया था, जिसे लेकर उनकी पुलिस से हाथापाई हो गई थी। बाद में टीएमसीपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और शुभेंदू के खिलाफ नारेबाजी की थी। टीएमसीपी का यह अभियान शुरू होने से कुछ समय पहले ही वे घर से निकल गए थे।

इसे भी पढ़ेंः BJP नेता ने कलकत्ता HC में दायर की याचिका, कहा- मनरेगा घपले की हो CBI जांच