घाटशिला 25 फरवरी : जमशेदपुर के घाटशिला में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। आज सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर अचानक तेज आवाज के साथ धरती कांप उठी। लोगों ने बताया कि भूकंप तेज था लेकिन यह कम अवधि का था। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। मोभंदर के राकेश दुबे ने बताया कि उनके घर में ऐसा लगा जैसे कोई दरवाजे-खिड़कियां हिला रहा हो। पहले समझ में नहीं आया। बाद में पता चला कि झटके के कारण खिड़कियां और दरवाजे खड़खड़ा रहे थे। झटके महसूस होते ही घाटशिला से लेकर मोभंदर तक के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। घाटशिला के विकास अग्रवाल ने बताया कि भूकंप के दौरान विस्फोट जैसी आवाज हुई. पहले तो वे समझ नहीं पाए, बाद में पता चला कि यह भूकंप की आवाज है।
यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज…. कहा हेमंत जा रहा है, बसंत आ रहा है