शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलाः ईडी के पूछताछ में रोने लगे बोनी सेन गुप्ता

कहा-इतने रुपये एक साथ कैसे लाऊंगा

85

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में बांग्ला फिल्म अभिनेता बोनी सेनगुप्ता से मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने ढाई घंटे तक मैराथन पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी के समन के मुताबिक वह सुबह सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स में स्थित ईडी दफ्तर में पहुंचे। उनसे सवाल-जवाब किए गए हैं।

इस दौरान बोनी सेनगुप्ता ने यह स्वीकार किया है कि 2017 से 20 के दौरान उसने कुंतल घोष से 40 लाख रुपये लिए हैं। उसी रुपये से बोनी सेनगुप्ता ने कार खरीदी है। अभिनेता ने मंगलवार को कार से संबंधित दस्तावेज भी केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को सौंपा हैं।

इसे भी पढ़ेंः कोयला तस्करी के सरगना से प्रोटेक्शन मनी लेता था पुलिस अधिकारी

साथ ही उन्होंने इस बात की इच्छा जाहिर की है कि अगर केंद्रीय एजेंसी चाहे तो कुंतल से लिए हुए रुपये वह लौटाना चाहते हैं। लेकिन फिर ईडी के जांचकर्ताओं के सामने अचानक रो पड़े। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, पिछले गुरुवार को भी जब बोनी से ईडी के जांच अधिकारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ कर रहे थे, तो वह अचानक फूट-फूट कर रोने लगे थे।

बोनी ने रोते हुए कहा कि एक साथ इतने रुपये वे कहां से लाएंगे। उन्होंने कहा कि वे जब भी विदेश गए तो इस दौरान जो भी खर्च हुआ था, वे सभी रुपये उसके बड़े भाई के थे।

हालांकि एजेंसी ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ढाई घंटे बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले बोनी ने मीडिया से बहुत अधिक बात नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझसे कुछ दस्तावेज मांगे गए थे। वह मैंने जमा करा दिये हैं। जांच में सहयोग कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी बोनी सेनगुप्ता से ईडी अधिकारियों ने इस संबंध में पूछताछ की थी। उस समय बोनी के साथ 3 चरणों में पूछताछ की गयी थी। पहले चरण में ही बोनी एकदम टूट गया था।