सीएम के सचिव से कुछ ही घंटें में आईपीआरडी का अतिरिक्त प्रभार लिया गया वापस
कल शाम में विनय चौबे को मिला था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे को आईपीआरडी के सचिव का अतिरिक्त प्रभार कुछ ही घंटों में वापस ले लिया है, कल शाम में ही विनय चौबे को आईपीआरडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था । लेकिन देर रात अचानक यह आदेश वापस ले लिया गया । सरकार के इस फैसले पर हर कोई आश्यर्य चकित है और चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन कोई इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहा है. गौर तलब है कि सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनसे सीएम के प्रधान सचिव पद समेत गृह विभाग और आईपीआरडी का प्रभार से हटा दिया गया था, जिसके बाद कल शाम में ही विनय चौबे को आईपीआरडी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था.
पहले से कई विभाग है विनय चौबे के पास
सीएम के सचिव विनय चौबे के पास पहले से कई विभाग है, सीएम के सचिव होने के साथ ही विनय चौबे नगर एवं आवास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव के साथ जुडको के प्रबंध निदेशक और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है ।
यह भी पढ़ें — बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान