उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्द ही पहुँचेंगे कोलकाता

कर सकते हैं राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात

119

कोलकाता : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नवंबर के अंत में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वे 29 अथवा 30 तारीख को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पश्चिम बंगाल आएंगे।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ का यह पहला पश्चिम बंगाल दौरा होगा। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति बनने से पहले वे बंगाल के राज्यपाल थे। सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की स्वागत के लिए राज्य की दो मंत्री बीरबाहा हांसदा और ज्योत्सना मांडी उपस्थित रहेंगी।

इसे भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

दोनों आदिवासी मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल जगदीप धड़खड़ इस समुदाय के प्रति सम्मान जताने के लिए ही ममता सरकार की तरफ से बीरबाहा हांसदा और ज्योत्सना मांडी को उपराष्ट्रपति के स्वागत जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इसके पहले तृणमूल के मंत्री अखिल गिरि की ओर से द्रौपदी मुर्मू पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा मचा था। हाल यह था कि मख्यंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी थी।

कर सकते हैं राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महीने के अंत में बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद राव से मुलाकात कर सकते।

बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के पहले जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल थे। हालांकि जगदीप धनखड़ के रहने के दौरान राजभवन और राज्य सरकार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। अक्सर ही राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तकरार लगी रहती थी।