दुकान में आग लगाकर चलता बना एक शख्स

रांची में गुरुवार देर रात एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। पत्थर रोड स्थित डोरंडा थाने के पास एक सुनसान गली में टहलते हुए एक वरिष्ठ नागरिक दुकान में आग लगा निकल गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

रांची : राजधानी रांची में गुरुवार देर रात एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। डोरंडा थाना क्षेत्र के पथर रोड में एक सुनसान सड़क पर पैदल चलते हुए एक बुजुर्ग दुकान में घुस गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। वीडियो में नजर आ रहा है कि वृद्ध रात में सुनसान सड़क पर अकेला टहलता हुआ आया। उसके हाथ में कूड़ा करकट जैसा कुछ था। बुजुर्ग ने उसे दुकान के गेट के पास रख दिया और आग लगा दी। आग बुझाने के बाद वह आराम से वहां से निकल गया। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है। लपटें धीरे-धीरे तेज होती जा रही थीं। तभी वहां से पीसीआर गश्ती दल गुजरा। दुकान के पास आग लगते देख पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोक लिया और वाहन में रखे पानी से आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों ने दुकान में लिखे नंबर पर सूचना दी। दुकानदार समेत आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले बुजुर्ग की पहचान हो गई है। वह भुइयांटोली का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि जब पुलिस उसके पास पहुंची तो उसने कहा कि क्या सबूत है कि मैंने आग लगायीी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी ने मंदबुद्धि वृद्ध को आग लगाने की साजिश रची होगी। दुकानदारों का कहना था कि अगर दुकान में आग लगी तो आसपास की दुकानों को भी नुकसान होगा। रात होने के कारण वहां कोई नहीं था। दुकान मालिक ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है।

 

 

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान