BSF की गोली से युवक की मौत,  हंगामा

मवेशी तस्करी के संदेह में बीएसएफ ने चलायी थी रबर की गोली

90

कूचबिहारः कूचबिहार सीमावर्ती इलाकों में शनिवार की दोपहर गीतलदह 2 ग्राम पंचायत इलाके के भरबंधा इलाके में बीएसएफ की गोली से एक युवक की मौत हो गयी।

इस घटना के बाद मृतक के परिजन तथा स्थानीय लोगों ने बीएसएफ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि मवेशी तस्करी करने के संदेह में रबर बुलेट चलायी गयी थी। रबर बुलेट से किसी की मौत नहीं होती है।

मृत युवक की शिनाख्त प्रेम बर्मन के रुप में हुई है। प्रेम दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और अपने परिजनों का पालन-पोषण करता था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

प्रेम के पिता ने बताया कि उनका बेटा सीमा इलाके में गया था। बीएसएफ की गोली से उसकी मौत हुई है। इस परिवार का एक सदस्य ने बताया कि प्रेम मजदूरी करके काफी खुशी से अपनी जिंदगी जी रहा था।

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने पूरी की तैयारी

वहीं बीएसएफ की ओर से बताया गया कि प्रेम को सीमावर्ती इलाके में घूमते हुए देखा गया था। मवेशी तस्करी के संदेह में उस पर रबर बुलेट चलायी गयी थी लेकिन रबर बुलेट से किसी की मौत नहीं होती है।

कूचबिहार शहर पुलिस सुपर कुमार शनिराज ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।