जमशेदपुर में डिवाईडर से टकराकर युवक की मौत

 रैश ड्राइविंग के कारण हुई मौत

146

 

जमशेदपुर, सूत्रकार

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास शनिवार देर रात रैश ड्राइविंग के दौरान एक बाइक डिवाईडर से जा टकराई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक मौके से फरार हो गया।

इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मृतक की पहचान सोनारी टीलू भट्टा निवासी गोलू लोहार (24) के रुप में की गई। रविवार सुबह घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। गोलू अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी ईशू के साथ घूमने निकला था।

देर रात एक बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैश ड्राइविंग करने के दौरान उनकी बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई। घटना में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ईशू को हल्की चोट आई। गोलू को छोड़कर वह फरार हो गया।

 

 

 

 

 यह भी पढ़े : डुमरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया भव्य स्वागत