राहुल को एक बुजुर्ग ने माथा ठोक दिया आशीर्वाद, चूमा गाल

145

ब्यूरो रांची : लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर में हरियाणा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. जब राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे थे. इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ. जिसको देख सुरक्षा में लगे जवान एकदम सतर्क हो गए.  तो वही दूसरी और कांग्रेस दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता जोश से झूम उठे. तो आखिर कांग्रेस सत्ता में ऐसा क्या हुआ जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दे की राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए गलियारे से गुजर रहे थे की तभी अचानक एक बजुर्ग शख्स उनके पास आता है कुर्ता पैजामा पहने और हाथों में तिरंगा लिए बुजुर्ग शख्स राहुल गांधी के पास पहुंचते ही उन पर मन भर प्रेम लुटाता है वो पहले राहुल गांधी के दोनों गालों पर बारी बारी से किस करते है फिर राहुल गांधी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद देते है. इस दौरान जब आसपास खड़ी सुरक्षा बल बुजुर्ग शख्स को रोकने की कोशिश की तो राहुल गांधी सुरक्षाकर्मियों से ऐसा करने से मना किया और बुजुर्ग के साथ कुछ समय भी उन्होंने बिताया.

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और बुजुर्ग शख्स के बीच यह प्यार अब खूब वायरल हो रहा है. दरअसल राहुल गांधी ने मिशन दो हज़ार चौबिस को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए पार्टी हरियाणा कांग्रेस में जारी मनमुटाव को कम कर आने वाले चुनाव के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना चाहती है. हरियाणा में कांग्रेस पिछले नौ सौ सालों से बिना संगठन के ही चल रही है. इसलिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा इस मीटिंग में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गई.

 

ये भी पढ़ें : पूर्व भाजपा विधायक के सामने घटी ऐसी घटना, विधायक ने दी सफाई