Ancient Statue Found : 11वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति बरामद

116

बर्दवान : कालना 2 ब्लॉक स्थित चा गांव में सेन शासनकाल के समय की भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति बरामद की गई है। वहीं 80 किलो व 3 फुट ऊंची मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित कर ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक उसकी पूजा- अर्चना शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से गांव के दक्षिणपाड़ा में एक पुराने तालाब में मिट्टी काटने का काम चल रहा है। वहीं अब तक करीब पांच फीट मिट्टी काटी जा चुकी है। गौरतलब है कि तालाब की मिट्टी ट्रैक्टर से कुछ ही दूरी पर पंचपाड़ा क्षेत्र के हरिनथाला भेजी जा रही थी। इसके बाद जब ट्रैक्टर से मिट्टी उतारी गई तभी भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति बरामद की गई और स्थानीय लोगों ने मूर्ति को धोकर मंदिर में रखा दिया है। इसके बाद चा गांव के निवासियों ने पड़ोस के गांव के लोगों से मूर्ति को वापस अपने गांव लाने के लिये बातचीत की और मंगलवार सुबह कई लोगों ने शोभायात्रा कर मूर्ति को गांव ले आए जिसके बाद गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।

इसे भी पढ़ें : साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, हो जाएं सावधान !

इस दौरान चा गांव के निवासी चिरंजीत पाल, बेलू दासमोदकेरा ने कहा कि मूर्ति के लिए अलग से मंदिर बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मूर्ति की तस्वीर देखने के बाद कई इतिहासकारों ने बताया है कि यह मूर्ति 10वीं-11वीं शताब्दी की है। वहीं दूसरी तरफ बर्दवान विश्वविद्यालय के पूर्व क्यूरेटर रंगकांति जना ने कहा कि प्रतिमा के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों के अनुसार यह प्रतिमा 11वीं या 12वीं सदी की शुरुआत की लगती है जिस वक्त सेन राजवंश का शासन था। उन दिनों इस तहर की मूर्तियों की पूजा की जाती थी। साथ उन्होंने बताया बर्दवान में पहले भी ऐसी मूर्तियां मिल चुकी हैं। मूर्ति के संबंध में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।