चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 6 अप्रैल से बोकारो में खेले जाने वाले अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। गत सत्र में पश्चिमी सिंहभूम टीम का नेतृत्व करने वाली प्रियंका सवैयां को एक बार पुनः टीम की कमान सौंपी गई है। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि शिवानी सिंह तिरिया की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय महिला चयन समिति ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम को अंतिम रुप दिया है। पूरी टीम इस प्रकार है :-
1. प्रियंका सवैयां (कप्तान)
2. रश्मि गुड़िया (उपकप्तान)
3. अंजलि दास
4. अनामिका कुमारी
5. इसरानी सोरेन
6. जया कुमारी
7. चाँदमुनी पुरती
8. पिंकी तिर्की
9. दीपा गागराई
10. सुष्मिता पुरकैत
11. मौसमी पॉल
12. सीता सिंकु
13. पूनम कौवा
14. शीला मछुवा
15. यशोदा कुमारी
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ियों का कंडिशनिंग सह अभ्यास दो सत्रों में 2 अप्रैल से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर कोच तेजनाथ लकड़ा की देखरेख में चल रहा है जो 4 अप्रैल अपराह्न तक चलेगा। 5 अप्रैल को टीम अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो प्रस्थान करेगी। ज्ञातव्य हो कि गत बर्ष जमशेदपुर में आयोजित हुए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की टीम बर्षा से बाधित फाईनल मैच में बोकारो के साथ संयुक्त विजेता रही थी।
ये भी देखें: आदिवासी सेंगेल अभियान को लेकर जिला परिषद सभागार में हुई बैठक