अनुपम खेर ने बयां किया कश्मीरी पंडितों का दर्द, देखें एक्टर ने क्या कहा!

अनुपम खेर ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर भी बात की

200

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं  अनुपम खेर दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कश्मीरी पंडितों की स्थिति पर बात करते हुए काफी बातें की।

अनुपम खेर ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर भी बात की और कहा कि जब से घाटी में धारा 370 खत्म हुई है हालात में काफी सुधार हुआ है। अनुपम खेर ने कश्मीरी लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं और उन्हें सान्त्वना दी है।

इसे भी पढ़ें: कूचबिहार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले पर हमला

‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव’ में अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा कि हमने कश्मीर में रहने वाले हिंदुओं की स्थिति दिखाई है। अनुपन खेर का कहना है कि  द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को दिखाया गया है। इस फिल्म से हमने बहुत कुछ कमाया है। हम उन विदेशी संगठनों को दान देते रहे हैं जो पहले से ही समृद्ध हैं। अब अपनों को दान देना जरूरी है। मैं 5 लाख रुपये देने का वादा करता हूं।आपको बता दें अनुपम खेर ने इस दौरान घाटी से धारा 370 के हटाए जाने पर भी बात की।

अनुपम खेन ने कहा कि जब से कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है यहां कि स्थिति में काफी सुधार आया है। अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोगों ने काफी पसंद किया था।

वहीं हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी बॉक्स ऑफिस आई और अच्छा प्रदर्शन किया। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाती है और हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को चित्रित किया गया है। हालांकि इस फिल्म का कुछ लोगों ने काफी विरोध भी किया था। इसके बावजूद यह फिल्म सिनेमा घरों में हिट रही थी।