अपरूपा ने शुभेंदु को भेजा कानूनी नोटिस

श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज

74

हुगली : हुगली के आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस सांसद अपरूपा पोद्दार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी नेता व वकील तरुणज्योति तिवारी को मानहानी की नोटिस भेजी है।

टीएमसी सांसद ने शुभेंदु और तिवारी पर भर्ती भ्रष्टाचार में उनका (अपरूपा पोद्दार) नाम लेकर उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया है। इसी वजह से पोद्दार ने शुभेंदु और तिवारी को कानूनी नोटिस भेजी है।

इसके साथ ही टीएमसी सांसद ने इन दोनों बीजेपी नेताओं के खिलाफ श्रीरामपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। बीजेपी ने अपरूपा के इस कदम की कड़ी निंदा की।

अपरूपा के इस कानूनी कदम पर नाटाबाड़ी से बीजेपी विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा, जो सांसद विपक्षी पार्टी के नेता को थोड़ा भी सम्मान नहीं दोती हो, उनके लिए इस तरह का कदम उठाना असंभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब आरोप लगा है तो उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी लेकिन नेता प्रतिपक्ष तृणमूल कांग्रेस नाम की प्राइवेट कंपनी लिमिटेड का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने दिखाने में कामयाब हो गए हैं।

इसके लिए बंगाल की जनता का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सांसद चाहे जितने भी अपमान और मुकदमों की धमकी दे दें, लेकिन नेता प्रतिपक्ष की लोकप्रियता कम नहीं होगी, बल्कि दिनों दिन बढ़ती ही जायेगी।

तरुणज्योति ने आगे कहा कि अपरूपा के नोटिस का जवाब जरूर दिया जायेगा लेकिन उससे पहले वह सीबीआई को जवाब देने के लिए तैयार रहें।