CBI कस्टडी में मौत : हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की अर्जी

बाथरूम में फंदे से झूलता मिला था लालन

95

कोलकाता : बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सीबीआई के अस्थायी कैंप में बगटुईकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की मौत की घटना पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का ध्यान खींचा गया।

दरअसल, इस मामले को वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश के सामने रखा है और मामले की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच का आवेदन किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः शिलांग में CM ममता ने बजाया ढोल

यहां बता दें कि सीबीआई कस्टडी में लालन शेख की मौत से सीबीआई खासा दबाव में है। सीबीआई हिरासत में कैसे हुई मौत, इस संबंध में दिल्ली सीबीआई अधिकारियों ने जांच से जुड़े सीबीआई अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही सीबीआई की तरफ से मामले की विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में हो जांच

इस मामले में वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने कोर्ट में एक विशेष अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी में उन्होंने गुजारिश की है कि इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के ही किसी न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। इसके लिए जल्द ही कदम उठाने का भी आवेदन किया।

कल हो सकती है सुनवाई

इस आवेदन के बाद न्यायाधीश ने सब्यसाची को मामला दायर करने की भी अनुमति दी है। वहीं मामला दर्ज करने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही मामले की सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि संभवत: कल यानी 14 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है।

ये है मामला

गत 21 मार्च को बगटुई गांव में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या और हत्या का बदला लेने के लिए 10 लोगों को जलाकर मारने की घटना घटी थी। भादू शेख की मौत का बदला लेने के लिए नरसंहार करने का मास्टर माइंड लालन शेख बताया जा रहा था।

इसे भी पढ़ेंः रामगढ़ विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा

इसी आरोप में सीबीआई ने फरार लालन शेख को गत 3 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। गत शनिवार को लालन शेख को सीबीआई ने रामपुरहाट के अस्थायी कैंप में रखा था। सोमवार को मामले के दोनों जांच अधिकारी कोर्ट गये हुए थे।

इधर, लालन शेख की निगरानी के लिए एक कांस्टेबल और एक सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। सूत्रों की मानें तो, लालन शेख बाथरूम गया और वहां लुंगी की मदद से फंदा लगा लिया।

जब काफी देर तक भी वह बाहर नहीं निकला तब कांस्टेबल और सीआरपीएफ बाथरूम के भीतर गये और लालन शेख का फंदे से झूलता शव पाया।