नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में जांच का दायरा बढ़ते-बढ़ते अब तेलंगाना तक जा पहुंचा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को नोटिस जारी किया उनको 9 तारीख को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने ईडी से और समय देने का अनुरोध किया। जिसे केंद्रीय एजेंसी ने स्वीकार कर लिया और उन्हें 11 मार्च को बुलाया गया है। इस नोटिस के बाद भारत राष्ट्र समीति, केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। आज इसी क्रम में के कविता ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी पर हमला किया है । उन्होंने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां पर ईडी को भेज दिया जाता है।
18 parties to participate in hunger strike in Delhi tomorrow: Telangana leader K Kavitha
Read @ANI Story | https://t.co/VambLfZqGZ#Telanganaleader #KKavitha #hungerstrike pic.twitter.com/dcabFc5v0V
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2023
के कविता ने बोला बीजेपी पर हमला
के कविता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है’।
इसे भी पढे़ंः हरिदेवपुर में युवती की हत्या मामलाः एक और व्यक्ति गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ‘कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया। हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन’।
Is everyone in BJP a brother of Raja Harishchandra? asks Telangana's KTR
Read @ANI Story | https://t.co/Xto5tkjfsZ#BJP #telangana #KTR pic.twitter.com/mSSX8fJe0e
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2023
के कविता के अलावा उनके भाई और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामा राव ने भी संवाददाता सम्मेलन कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि क्या BJP में सभी राजा हरिश्चन्द्र के भाई-बहन हैं?
उन्होंने कहा कि पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते।
क्या बीजेपी में सभी साफ-सुथरे
क्या सभी BJP वाले साफ-सुथरे हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है। वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा: तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, हैदराबाद