क्या आप कठपुतली हैं, जांच नहीं करेंगे?

महिला आयोग की रेखा शर्मा ने पुलिस अधिकारी से किया सवाल

107

 

कोलकाता: मालदह के पाकुआहाट कांड में पीड़ित महिलाओं को क्यों गिरफ्तार किया गया? राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिनिधि मंगलवार को इलाके में निकलीं तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से ऐसे सवाल पूछे। पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों को जवाब दिया कि घटना में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों ने सोमवार को हावड़ा के पंचला में पीड़ित बीजेपी उम्मीदवार से मुलाकात की। मंगलवार को वे मालदह के मानिकचक के पकुआहाट पहुंचीं।  संयोगवश, 18 जुलाई को मालदह के बामनगोला के पाकुआहाट इलाके में चोर के संदेह में दो महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पीटा गया था। उस घटना में पुलिस ने दो महिला पीड़ितों को भी गिरफ्तार किया था। इस घटना के विरोध में जिले भर में तूफान मच गया। दोनों महिलाओं को छह दिन बाद रिहा कर दिया गया। मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की। मालदह पुलिस डीएसपी (डीएनटी) अज़हरुद्दीन खान वहां मौजूद थे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या आप कठपुतली हैं? क्या आप जांच करते हैं? जब उन दो महिलाओं को छह दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया, तो आपको एहसास नहीं हुआ कि आपने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है? क्यों गिरफ़्तार किया गया।  क्या उस महिला की जिंदगी में छह दिन वापस आएंगे? मालदह जिला पुलिस के अधिकारी ने जवाब दिया कि अगर हमें इस घटना में कोई लापरवाही दिखेगी तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। गिरफ्तारी करने वाले शख्स के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।