सरायकेला : भारत सरकार के जनजातीय कार्य के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड में शुक्रवार को महाजनसंपर्क अभियान के तहत विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कार्यक्रम में वन पालन समिति और मुंडा, मानकी, देउड़ी के साथ किसान भवन में संवाद किया. उन्होंने लोगों को वनाधिकार कानून के बारे में जानकारी दी. जंगल में रहनेवाले लोगों को उनके अधिकार और वनों के प्रबंधन और संरक्षण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुःख है कि इस कानून को लागू करने में राज्य सरकार की रुचि कम है. उन्होंने कहा कि आप अपने समाज में अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता लाएं. जंगल बचाने के लिए काम करें. जंगल के सारे वनोपज पर आप सबों का अधिकार है. जनजातीय कार्य मंत्रालय नरेंद्र मोदी के विजन के साथ जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों काम कर रही है. श्री मुंडा ने सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के बारुहातू और अरुवां क्लस्टर में महाजनसंपर्क अभियान के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम संवाद के साथ साथ विकास तीर्थ का भी कार्यक्रम रहा. अर्जुन मुंडा ने अपने सांसद निधि से महिलाओं के लिए दो सखी मंडप बनाने की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और नारी सशक्तिकरण के संकल्प को सिद्ध करने में इन महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. SHG के माध्यम से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं. महिलाएं आज आज हर क्षेत्र में बराबरी की हिस्सेदारी निभा रही हैं. महिलाएं अपने परिवार में बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. साथ ही नशा मुक्ति पर भी ध्यान दे उन्होंने कहा कि आपके प्रयास से हम एक सुशिक्षित,रोजगारोन्मुख समृद्ध गांव और समाज का निर्माण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : हाथ में त्रिशूल और डमरू का टैटू, टुकड़ों में मिली हिंदू लड़की की लाश