एटीएस की कार्रवाई में हथियार का सौदागर गिरफ्तार

67

कोडरमा : एटीएस ने कार्रवाई करते हुए कोडरमा के पास एक शख्स को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ के क्रम में यह पता चला है कि ये कारतूस नक्सली संगठन को सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक एटीएस को 13 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि प्रजापति नाम का व्यक्ति बिहार के नालंदा जिला से हथियार और कारतूस लेकर संगठित आपराधिक गिरोह और प्रतिबंधित माकपा नक्सली संगठन को हथियार और कारतूस सप्लाई करने के लिए झारखंड आने वाला है।

गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने शनिवार करीब नौ बजे रात कोडरमा पोस्ट के पास न्यूसिमना बस से एक व्यक्ति के उतरने पर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के क्रम में शख्स के पास से 765 एनएम का 150 जिन्दा कारतूस और एक मोबाईल बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रवि प्रजापति और पता हजारीबाग रोड बरही बस स्टैंड के पास बताया है।

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में यह भी बात प्रकाश में आई है कि बरामद जिन्दा कारतूस प्रतिबंधित माकपा नक्सली संगठन को बिक्री की जानी थी। आरोपी पूर्व में भी एफआईसीएन के मामले में जेल जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें – भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट दर तय