Breaking News : मंडला में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट शहीद

दोनों पायलट की हुई मौत

155

इटानगर : भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना की खबर मिलने के साथ ही सेना ने पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक घटना कैसे हुई है इसकी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

लेफ्टिनेंट कर्नल ने इस पूरे घटना पर बयान देते हुए कहा कि ‘अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों शहीद हो गए हैं।

लेकिन यह पहली बार नहीं है जब अरूणाचल प्रदेश में चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इससे पहले भी पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सेना के वैमानिकी विभाग के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई जबकि सह पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया थें।

एक बार फिर सबकी नजरें पुराने हो चुके चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के बेड़े पर हैं जिनमें आधुनिक उपकरणों की कमी है और जिन्हें बदलने की सख्त जरूरत है।