रांची: सेना के जमीन घोटाले मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा ईडी ऑफिस रांची पहुंच गए हैं। सेना के जमीन घोटाले में ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी इस मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी समेत सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें आईएएस छवि रंजन भी शामिल हैं। ईडी ने उन्हें 4 मई को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दे कि पूछताछ के दौरान जमीन घोटाले में हिरासत में लिए गए आरोपियों ने आईएएस छवि रंजन को इस घोटाले का मास्टर माइंड बताया था। रांची में गलत कागजात दिखाकर सेना की जमीन बेची गई है। इसी मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। सेना के इस जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। दरअसल, प्रदीप बागची पर सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को गलत तरीके से बेचने का आरोप है। बता दे कि बागची ने ही सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र से सौदा कर झारखंड के गिरिडीह लाया गया 6 माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद