रांची: रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी जमीन की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारी उनसे जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ कर रहे हैं। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित कई जमीन दलालों और जोनल अधिकारियों, कर्मियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तारी के बाद 6 आरोपियों को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ भी की गई थी। इसके बाद आईएएस छवि रंजन से भी पूछताछ की गई। वहीं आज रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके अलावा आईएएस छवि रंजन को चार मई और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को आठ मई को पेश होने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिस से बहस करना पड़ेगा महंगा, अब वर्दी पर होगा बॉडी ऑन कैमरा