नए साल पर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

56

रांची : नया साल 2024 दस्तक देने ही वाला है और इसके शानदार स्वागत के लिए हर तरफ धूम मची हुई है। नए साल की खुमारी में डूबे लोगों का पर्यटक स्थलों पर जाना शुरू हो चुका है। नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। वर्ष 2023 को अलविदा कह, नई उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए सभी लोग बेहद उत्साहित हैं। अधिकांश लोग चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से हो। अहले सुबह से ही रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है। इस बार पहाड़ी मंदिर में नववर्ष पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। बाबा के भक्तों को दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सुविधाओं को बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें : जोहार खिलाड़ी पोर्टल पर सभी जिलों के खेल संघों का रजिस्ट्रेशन कराने की तैयारी

सुरक्षा के ये हैं इंतजाम :

-पहाड़ी मंदिर सभी रास्तों पर 47 सीसीटीवी अब तक लगाए जा चुके हैं। बाकी की सीसीटीवी जरूरत पड़ने पर लगाए जाएंगे।

-नए साल पर पहाड़ी मंदिर आने वाले भक्त अच्छी तरफ से बाबा को जल अर्पित कर सकें, इसके लिए अरघा की व्यवस्था की जाएगी। पहाड़ी मंदिर को खूबसूरत लाइटों से सजाया जाएगा।

-एक जनवरी को भक्तों की भीड़ देखते हुए पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार के दाई ओर से रास्ता होगा। भीड़ को देखते हुए जगह जगह बैरिकेडिंग की जाएगी।

-नववर्ष में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहाड़ी मंदिर में तैनात किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

– पहाड़ी मंदिर के पास मेडिकल की टीम भी तैनात रहेगी।