Tender scam: शुभेंदु के करीबी और हल्दिया के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
कई कार्यों के टेंडर में बड़े भ्रष्टाचार में शामिल हैं श्यामल
हल्दियाः पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के करीबी और हल्दिया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्यामल आदक को हल्दिया पुलिस ने टेंडर घोटाले में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पश्चिम बंगाल में हल्दिया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्यामल अदक को टेंडर भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के ‘करीबी’ के रूप में जाना जाता है।
श्यामल आदक के खिलाफ आरोप है कि वह नगरपालिका के चेयरमैन रहते हुए कई कार्यों के टेंडर में बड़े भ्रष्टाचार में शामिल हैं। हल्दिया के सुताहाटा थाने की पुलिस ने शनिवार रात उन्हें गिरफ्तार किया है।
हल्दिया अनुमंडल पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को रविवार को हल्दिया अनुमंडल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की फरियाद करेगी। उसके बाद उनसे फिर पूछताछ की जाएगी।
29 सितंबर को भवानीपुर थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत
पुलिस सूत्रों के अनुसार हल्दिया के भवानीपुर थाने में श्यामल के खिलाफ 29 सितंबर को एक व्यवसायी ने टेंडर की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था।
शिकायत के आधार पर श्यामल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। हालांकि, चूंकि वह पुलिस पूछताछ में उपस्थित नहीं हुए थे, इसलिए श्यामल के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए श्यामल एक गुप्त ठिकाने में छिप गए थे। इसके बाद जिला पुलिस की ओर से श्यामल के नाम पर वारंट जारी किया गया। हल्दिया पुलिस का दावा है कि वह उस वक्त दिल्ली में थे।
पुलिस ने शनिवार की पूर्व चेयरमैन को किया गिरफ्तार
श्यामल को पकड़ने के लिए पूर्वी मेदिनीपुर जिला पुलिस की एक टीम कई दिनों से दिल्ली भी गई थी। अंत में श्यामल ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी.
उन्हें उच्च न्यायालय द्वारा अस्थायी सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन इसके अलावा जज ने श्यामल को जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया। इसके बाद श्यामल 28 नवंबर को भवानीपुर थाने गए।
वहां उससे पूछताछ की गई थी। बाद में वे कलकत्ता लौट आए। इसी बीच शनिवार की रात सुताहाटा थाना पुलिस ने श्यामल को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें वहीं, गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के जहांगीरपुरी में 30 से 40 झुग्गियां जलकर खाक