Fraud : कम कीमत में वाहल दिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में करता था जालसाजी

119

बर्दवान : कम कीमत में वाहन बेचने के नाम पर जालसाजी करने के आरोप में पुलिस ने सुदीप प्रमाणिक नाम के ठगी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूर्व बर्दवान ही नहीं, बल्कि चार अन्य जिलों में भी कई लोगों के रुपये ठगे हैं। जांचकर्ताओं के मुताबिक इसी जालसाजी में आरोपी सुदीप के साथ एक महिला भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि कालना पुलिस ने रविवार रात सुदीप को बर्दवान के रथताला से गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें : Anubrata Mondal : अनुब्रत मंडल के करीबी सुब्रत हाजरा को ईडी ने भेजा समन

पुलिस ने बताया कि सुदीप ने खुद को एक वित्तीय संस्थान का मालिक बताया था। पूर्व बर्दवान के अलावा वह बीरभूम, मालदा, नदिया और हुगली में कई लोगों को उसने ठगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मालदा जिला के अंग्रेजी बाजार के कमलबाड़ी निवासी हीरूलाल घोष ने इस ठगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई थी। 10 जुलाई 2022 को हुगली के बैंची के कादिरपुर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर सुदीप ने उसे एक पुराना 10 व्हीलर ट्रक दिखाया और कहा कि इसे बेच दिया जाएगा। कीमत 3,20,000 रुपये है। इसके बाद हीरूलाल ने 1.5 लाख रुपये ऑनलाइन और कैश में दिए। इसके बाद में जब उसने ट्रक को एक बार फिर देखना चाहा तो सुदीप ने कई बहाने से टाल दिया। हीरूलाल ने कहा कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। मेहनत की कमाई के डेढ़ लाख रुपये सुदीप हड़प लिये है। पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।