शिखा झा
ब्यूरो रांची : Artificial Intelligence पूरी दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का चलन बढ़ रहा है, इससे नौकरियों पर खतरा भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अब ज्यादातर कामों में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनियां बिजनस को बढ़ाने में इसका यूज कर रही हैं। कई ऐसे काम हैं जो AI काफी तेजी से कम समय में पूरे कर रहा है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों इनवेस्टमेंट बैंक Goldman की एक रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक AI से दुनियाभर में 30 करोड़ नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। यह अमेरिका और यूरोप में एक चौथाई तरह के काम कर सकता है। लेकिन साथ ही इससे नई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं और प्रॉडक्टिविटी में उछाल आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खासकर जेनरेटिव एआई बहुत क्रांतिकारी है।
यह इंसान की तरह कंटेंट क्रिएट कर सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एआई मनुष्यों से बेहतर रूप से काम कर सकता है। इसका खामियाजा आने वाले समय में कई सेक्टरों में लोगों को उठाना पड़ेगा। ऐसी 10 नौकरियां हैं जिनपर एआई का सबसे ज्यादा खतरा है। दरअसल, AI से गलतियों की गुंजाइश बेहद कम है। ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी AI से नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं।
AI ग्राफिक डिजाइनिंग में काफी तेजी से और बेहतर काम करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसके अलावा लीगल एंड अकाउंटिंग सर्विस, फाइनेंस, मीडिया, मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस, HR रिक्रूटमेंट, टीचर्स, ट्रांसलेटर और कस्टमर सर्विस जैसे सेक्टर हैं। जहां AI की मार सबसे ज्यादा पड़ सकती है। एक्सपर्ट्स ने इन सेक्टर्स में नौकरी जाने की आशंका जताई है। एआई से नौकरियों पर खतरे के साथ एक्सपर्ट्स ने सैलरी कम होने का भी अंदेशा जताया है। जैसे जीपीएस टेक्नोलॉजी और उबर के आने से ड्राइवरों के साथ ऐसा ही हुआ था।
इससे ड्राइवरों की सैलरी में 10 फीसदी तक गिरावट आई है। इससे ड्राइवर्स की संख्या तो कम नहीं हुई लेकिन उनकी सैलरी कम हो गई और हाल ही के दिन में ऐसा भारत में भी देखा गया है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘दुकान’ के फाउंडर और सीईओ सुमित शाह ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद ट्विटर पर उन्हे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सुमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी कंपनी में वर्कफोर्स के 90 फीसदी कर्मचारियों की जगह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ने ले ली है। जैसे ही सुमित का यह ट्वीट फेमस हुआ सोशल मीडिया और ट्विटर पर कई सारे यूजर्स ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि इस फैसले से कर्मचारियों की जिंदगी पर असर पड़ता है।
In the age of instant gratification, launching a business is not a distant dream anymore.
With the right idea, the right team, anyone can turn their entrepreneurial dreams into reality. Overnight!
To all the dreamers, doers, and disruptors out there – your time is now!
— Suumit Shah (@suumitshah) July 10, 2023
We had to layoff 90% of our support team because of this AI chatbot.
Tough? Yes. Necessary? Absolutely.
The results?
Time to first response went from 1m 44s to INSTANT!
Resolution time went from 2h 13m to 3m 12s
Customer support costs reduced by ~85%Here's how's we did it 🧵
— Suumit Shah (@suumitshah) July 10, 2023