दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेश होना था लेकिन वे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वह सिंगरौली में रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल कहना है कि समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। उनका आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर समन भेजा गया। 30 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें समन भेजकर पेश होने के कहा था।
ईडी ने शराब नीति घोटाला मामले में दाखिल आरोप पत्रों में बार-बार अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है। इस साल अप्रैल में सीबीआई ने उनसे इस मामले में पूछताछ की थी।
ईडी का अगला कदम क्या होगा?
प्रवर्तन निदेशायल फिर से अरविंद केजरीवाल को समन भेज सकती है । कोई व्यक्ति सिर्फ तीन बार ही ईडी के समन को नजरअंदाज कर सकता है। समन भेजने के बाद जांच एजेंसी गैर-जमानती वारंट की मांग कर सकती है। गैर जमानती वारंट कोर्ट का आदेश होता है, जिस पर तय समय और तारीख पर पेश होना जरूरी होता है। अगर कोई गैर जमानती वारंट की बात नहीं मानता है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और फिर कोर्ट में पेशी होगी।
केजरीवाल के पास क्या हैं विकल्प-
अरविंद केजरीवाल समन को चुनौती देने के लिए कोर्ट का रुख कर सकते हैं और अग्रिम जमानत की मांग कर सकते हैं। शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से वह लगातार जमानत की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। गत सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी । वहीं, 5 अक्टूबर को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इनके अलावा आज दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।
चुनाव प्रचार में शामिल होंगे केजरीवाल
जानकारी अनुसार अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और सिंगरौली में एक रोड शो करेंगे। यहां उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी होंगे। बताया जा रहा है कि वह मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का भी दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में वह 3 और 4 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे। अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने के लिए यह ईडी का समन भेजा गया है और यह सब बीजेपी करवा रही।