Atique Ahmed Murder: अतीक की मौत के बाद बेटे अली की तबीयत बिगड़ी, चल रहा इलाज

अतीक के बड़े बेटे अली की तबीयत बिगड़ी

273

Breaking-

प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की मौजूदगी में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हत्याकांड से अतीक का पूरा परिवार सदमे में है। इस बीच खबर आ रही है कि अतीक के बड़े बेटे अली की तबीयत बिगड़ गई है।

जेल की मेडिकल टीम बैरक में ही अली का इलाज कर रही है। प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अली बंद है। यहीं पर उसका इलाज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शनिवार रात पिता अतीक और चाचा अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से वह भी सदमे होगा। इसके चलते ही उसकी तबीयत जेल के अंदर बिगड़ी है। नैनी सेंट्रल जेल की चिकत्सीय टीम उसके इलाज में लगी हुई है।

अपडेट जारी :