एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला, अपराधी फरार

138

जमशेदपुर : जमशेदपुर के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जूनबुनी पंचायत अंतर्गत रघुनाथडीह गांव में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. मंगलवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने तलवार से घर के चार लोगों पर हमला कर दो लोगों की मौत की घाट उतार दिया, जबकि दो लोग बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची :

घायल दशरथ मुंडा ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे दो लोग घर में घुसकर तलवार से अचानक हमला कर दिया जिसमें 55 वर्षीय बूआ कुल्लू मुंडा और 20 वर्षीय उनकी पत्नी दीपाली मुंडा की मौत हो गई. जबकि उनका 6 वर्षीय बेटा और वे खुद बुरी तरह से जख्मी हो गए. इधर सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली तथा मृतकों एवं घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. मृतका के पति ने कहा कि मेरे बीवी के साथ एक लड़का छेड़छाड़ कर रहा था, हमने गांव के लड़का को मना किया, आरोपी लड़के के पिता ने घर के दरवाजा तोड़कर के मारपीट किया और घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम