पंजाब में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ

146

तरनतारन (पंजाब) : पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली के सांझ केंद्र पर शुक्रवार की आधी रात के बाद 1:00 बजे रॉकेट जैसा हथियार फेंककर हमला किया गया। इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को क्षति पहुंची है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सरहाली थाना सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित है। इसे आरपीजी अटैक माना जा रहा है। यह काफी शक्तिशाली होता है। कहा यह जा रहा है कि यह रॉकेट पहले कहीं और गिरा।

इसे भी पढ़ेंः Fifa World Cup 2022 : आज से क्वार्टर फाइनल, उतरेंगे नेमार और मेसी

उसके बाद डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन पर आया। मसलन पहले गेट या पिलर को लक्ष्य किया गया, उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया। रॉकेट के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया।

सूचना मिलते ही स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है।

खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट से संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था।