सीओ को हाइवा से कुचलने का प्रयास , बालू तस्कर पर मामला दर्ज
बुंडू-सिल्ली मार्ग में बालू का अवैध धंधा जोरों पर
रांची : रांची जिले के बुंडू-सिल्ली मार्ग में राहे के सीओ महेंद्र छोटन उरांव को बाली तस्करों ने कुचलने का प्रयास किया, लेकिन किस्मत से सीओ बच गए, हाइवा चालक और बालू तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन सीओ के बयान पर राहे ओपी में बालू तस्कर जसवंत कुमार और हाइवा चालक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
तस्करों के निर्देश पर कुचलने का प्रयास
बताया गया है कि देर रात सीओ को बालू तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अपने कार्यालय के समीप ही सड़क के किनारे जांच के लिए खड़े थे, इसी बीच एक बालू लदा हाइवा तेज गति से आ रहा था, लेकिन सीओ को सड़क किनारे खड़ा देखकर हाइवा चालक उनकी ओर हाइवा लेकर आने लगा, स्थिति को भांपते हुए सीओ सड़क से तत्काल हट गए, जिससे उनकी जान बच गई. इस बीच कुछ दूर पर खड़ी एक कार में दो-तीन लोग भी भाग खड़े हुए, जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग बालू तस्कर ही थे, जिनके निर्देश पर हाइवा चालक ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया. गौरतलब है कि इस इलाके में रात के अंधेरे में बालू तस्करी को धंधा खूब जोरों पर चल रहा है.