निगमों के चुनाव कार्यक्रम का अधिकार एसईसी के पास: महाराष्ट्र सरकार

मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित

94

मुंबईः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कई नगर निगमों के लंबित चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का अधिकार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के पास है। चुनाव के अगले साल जनवरी में होने वाली खबरें निराधार हैं।

राज्य में बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) और 25 जिला परिषदों सहित 27 नगर निगमों के चुनाव होने हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि चुनाव के अगले साल जनवरी में होने की खबरें निराधार हैं। मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है और उसके आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग, नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम तय करेगा।

बयान के अनुसार, नगर निगम का कार्यकाल पूरा हो चुका है और वर्तमान में राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासकों द्वारा इन्हें चलाया जा रहा है। बयान के अनुसार, नगर निगम चुनाव का मुद्दा पूरी तरह से एसईसी के हाथों में है।

इसे भी पढ़ेः प. बंगाल पंचायत चुनावः टीएमसी और बीजेपी की तैयारियां शुरू