सरायकेला में ऑटो पलटा, 15 महिलाएं समेत ऑटो चालक घायल

219

सरायकेला : सरायकेला-कांद्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड के दुगनी में मंगलवार की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में ऑटो चालक सहित 15 महिला मजदूर घायल हो गयी। घटना के समय मौके पर मौजूद दुगनी पंचायत के रोजगार सेवक शंकर सतपति व पूर्व मुखिया दुर्गा हैबुरु ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है। आपको बता दें कि घायलों में शंकर कैवर्त, सुगुन कैवर्त, तारामनी, होपना गोप, कल्पना गोप, दिशा नायक, कलावती गोप, फुलमनी गोप, सुभद्रा नायक, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त व टुंपा दास शामिल है। इसमें दो घायल मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकर कैवर्त की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार ऑटो महिला मजदूरों को लेकर जा रहा था, तभी दुगनी में ही एक वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : Ranchi के पुडांग ओपी क्षेत्र में Car में मिला युवक का शव