रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जागरुकता अभियान शुरू

खेल को जिला प्रशासन ने बनाया जरिया

70

रामगढ़ : अगले माह 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. इसके लिए रामगढ़ के वोटरों के बीच जागरूकता अभियान बढ़ाने की शुरूआत रामगढ़ जिला प्रशासन ने कर दी है।

उपचुनाव 2023 के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को खेल का सहारा भी प्रशासन ले रहा है। इसी के उद्देश्य से स्वीप के तहत सोमवार को छावनी फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन एकादश एवं दिव्यांग एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए दिव्यांग एकादश की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन बनाए। इसके जवाब में जिला प्रशासन एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 8 ओवर में 72 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दोनों टीमों के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

इसके साथ ही निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद एमएस हरी विजय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग कनक तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग डॉ असीम कुमार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सभी से अपना वोट जरूर डालने की अपील की।

 

यह भी पढ़ें – प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावी बिगुल फूंका गया