ढह गया आजम खान का किला

रामपुर में बीजेपी की जीत

131

लखनऊ : देश के दो राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ था। जिसमें यूपी के राजनीतिक के दो धुरंधरों का भी गढ़ था । एक था आजम खान का रामपुर तो दूसरा था स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का गढ़ मैनपुरी। एक तरफ मैनपुरी में जहां मुलायम सिंह का किला बच गया था दूसरी तरफ आजम खान के किले को बीजेपी ने ढाह दिया है। रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत हासिल हुई है।

33702 वोटों से हराया
आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिलाते हुए है सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हार का मुंह देखना पड़ा है। बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत बताई जा रही है। ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने रामपुर शहर सीट पर जीत हासिल की है। आकाश सक्सेना लगभग 33702 हजार वोटों के अंतर से जीते हैं।

इसे भी पढ़ेः गुजरातः चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण

आसिम रजा को मिला था टिकट
रामपुर सीट पर चुनाव आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के बाद आयोजित कराई गई थी। यहां से सपा ने आसिम रजा को टिकट दिया गया था जिन्हें पहले भी रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी टिकट दी गई थी। आसिम रजा ने स्थानीय प्रशासन पर सपा के कार्यकर्ताओं को परेशान करने के आरोप लगाए थे। आसिम खान ने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी।

बीजेपी पर लगे आरोप
सपा प्रत्यासी अपनी हार पर बयान देते हुए कहा है कि शहर में पुलिस की ऐसी गुंडागर्दी, ऐसा बेहूदा तमाशा किया, लोगों को डंडों से पीटा गया, घरों में घुसकर वोटर्स को घरों में कैद कर दिया गया। मतदान केंद्र तक वोटर्स के सारे रास्ते बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर अपनी जान पर खेलकर पहुंचे मतदाताओं की पर्ची फाड़ दी गई. ये तांडव मुस्लिम आबादी के क्षेत्रों में सुबह के पहले वोट से आखिरी भाग तक रामपुर में रहा।