लखनऊ : आजम खान को 7 साल की सजा हुई है। सजा के ऐलान के साथ प्रदेश की राजनीति भी पूरी तरह से गरमा गई है। अब इसी क्रम में अपनी पार्टी के नेता को जेल में जाता देख अखिलेश यादव भड़क उठे हैं। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि आजम का धर्म दूसरा है इसलिए उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनके खिलाफ साजिश और षड्यंत्र की गई है। आजम खान मुसलमान हैं इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ा है।
माननीय आज़म खान जी और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देनेवाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साज़िश के ख़िलाफ़ इंसाफ़ के…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 18, 2023
आजम खान उत्तर प्रदेश राजनीति का ऐसा नाम है जो हमेशा चर्चा में रहे हैं चाहे वो सरकार में हो या ना हो। एक वक्त था जब यूपी की राजनीति में उनकी तूती बोलती थी, लेकिन सपा की सरकार जाने के बाद से उनके दिन जैसे पूरी तरह से चले गए। कई मामलों में जेल गए, उनकी विधायकी गई, उनकी सांसदी गई और तो और उनके बेटे की विधायकी भी गई। जिनका एक बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दिया करता था, आज वे जेल में बंद है।
अब इसी क्रम में एक और मामले में सुनवाई करते हुए सीनियर नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रामपुर की एमपी-एमएलएल कोर्ट ने फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है। तीनों को यहां से सीधे जेल ले जाया जाएगा।