B.ed College Corruption : साल में लगभग 20 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार का आरोप

जनहित याचिका दायर, सीबीआई-ईडी जांच की मांग

194
  • प. बंगाल में बीएड कॉलेज के नवीनीकरण में भ्रष्टाचार का आरोप
  • कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
  • सीबीआई-ईडी जांच की मांग

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब बीएड कॉलेज के नवीनीकरण (B.ed College Renewal) में करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है।

आरोप है कि साल में लगभग 20 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। करोड़ों रुपये के इस भ्रष्टाचार में प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम भी सामने आया है। इतना ही नहीं बल्कि बीएड कॉलेज के नवीनीकरण के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपए लेने का भी आरोप है। इस भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई-ईडी के द्वारा करायी जाए, इस मांग के साथ कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित मामला दायर किया गया है।

इसे भी पढ़ेः  ये सीएम ममता को शर्मिंदा करने वाले लोग नाकाबिले माफी

हाईकोर्ट में जनहित मामला दायर करने वालों ने  इस भ्रष्टाचार में विषय आधारित अतिरिक्त 15 लाख रुपए लेने का आरोप भी लगाया है। वहीं, कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए भी 30 हजार रुपए लेने का आरोप है। भ्रष्टाचार के आरोप में डब्ल्यूबीयूटी की कुलपति सोमा बनर्जी के खिलाफ मामला दायर किया गया है।

इसके साथ ही सजल सरकार, सजल कर और तपन बेरा इन तीन लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। सूत्रों से पता चला है कि सोमा बनर्जी प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी है।