मुंबईः योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं के पोशाक पर दिए गए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने अपना लिखित माफीनामा महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भेज दिया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकनकर ने सोमवार की सुबह मीडिया को यह जानकारी दी।
बाबा रामदेव उर्फ राम किसन यादव यांनी ठाणे येथील एका सार्वजानिक कार्यक्रमात महिलांसंबंधी अत्यंत खालच्या पातळीवर जाऊन विधान केले होते. या वक्तव्याची राज्य महिला आयोगाने गंभीर दखल घेत बाबा रामदेव उर्फ राम किसन यादव यांना याबाबतीत आपला खुलासा दोन दिवसाच्या आत सादर करण्यासाठी नोटिस१/२ pic.twitter.com/umI27luSK7
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) November 28, 2022
इसे भी पढ़ेः रिम्स से डिस्चार्ज हुई पूजा सिंघल
रुपाली चाकनकर ने कहा कि ठाणे में बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम में महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था।
बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं। सलवार सूट में अच्छी लगती हैं। मेरी नजर में वे कुछ भी नहीं पहनती हैं तो भी अच्छी लगती हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बयान के बाद बवाल मच गया। आयोग ने बाबा रामदेव को दो दिन में लिखित माफी मांगने के लिए नोटिस जारी किया था।