कोलकाता, सूत्रकार : विधानसभा गंभीर विषयों पर चर्चा और नियम-कानून बनाने का मुख्य प्रतिष्ठान है लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में इन दिनों माहौल हल्का करने के लिए मंत्रियों-विधायकों से गीत भी सुनने को मिल रहे हैं।
दरअसल विधानसभा में बीजेपी विधायक ने मंत्री बाबूल सुप्रीयो पर गाना गाकर व्यंग्यात्मक हमला किया था। इसके जवाब देने के लिए टीएमसी विधायक खड़े हुए तो विधानसभा स्पीकर विमान बनर्जी ने रोक दिया।
उन्होंने कहा कि सही समय पर उनको भी मौका दिया जाएगा। आखिर करीब 24 घंटे बाद शनिवार को राज्य के मंत्री और गायक बाबुल सुप्रिया को ‘मौका’ मिला। लेकिन जब मौका आया तो बीजेपी विधायक सदन से गायब थे। लगभग खाली पड़ी सभा में बाबुल ने किशोर कुमार के गाने के जरिये ‘अपमान’ का जवाब दिया।
दरअसल शनिवार को भाजपा विधायक बजट की चर्चा के दौरान हंगामा करते हुए वॉकआउट कर गए। इसके बाद स्पीकर ने बाबुल से कहा कि वे एक गाना सुनाए ताकि सदन का वातावरण बदले। इसके बाद बाबूल ने कहा कि एक गाना हमें याद आ रहा है। उन्होंने किशोर कुमार के गाना में भाजपा विधायकों ने तंज कसा। उन्होंने अमर प्रेम फिल्म का गाना गाया- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी ने बाबूल पर कटाक्ष किया था। भाजपा विधायक ने चर्चा के दौरान कहा था कि उनको एक हिंदी फिल्म का गाना याद आ रहा है। वह गाना है-कही पर निगाहें और कही पर निशाना। इसके बाद उन्होंने अपनी बात शुरू की।
भाषण के बीच-बीच में तृणमूल विधायक उनसे हल्की-फुल्की बातचीत कर रहे थे। मंत्री बाबुल ने ट्रेजरी बेंच पर भी कुछ टिप्पणियां कीं। उनकी टिप्पणी सुनते ही बीजेपी विधायक ने बाबुल से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे आपका संगीत सुनना बहुत पसंद है। आप संगीत को अच्छी तरह समझते हैं। संगीत के बारे में बात करें। ऐसे कमेंट सुनकर बाबुल काफी गुस्से में नजर आए।
बाबूल ने खड़े होकर अर्थशास्त्री विधायक से कहा कि आप अर्थशास्त्र समझते हैं, आप अर्थशास्त्र की बात करते हैं। आप मुझ पर हमला क्यों कर रहे हैं? इसी दौरान सत्ता पक्ष के मंत्री अरूप विश्वास ने बाबुल को रोका। जब बाबुल अपनी बात रखना चाहते हैं तो उनसे कहा गया कि इस तरह अचानक बोलने का कोई नियम नहीं है और उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा।