बाबूलाल मरांडी ने दी मुख्यमंत्री को रिनपास कैंप जेल बनाने की सलाह

झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है

1,044

रांची : झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है. 27 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. झामुमो, भाजपा, आजसू और कांग्रेस के दिग्गज नेता रामगढ़ में रैलियां, जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. रामगढ़ के रण के बीच ग्रामीण निर्माण कार्य विकास विभाग के मुख्य अभियंता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई को लेकर अब बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है.

 

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिनपास (मानसिक अस्पताल) में कैंप जेल बनाने की सलाह दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह (हेमंत सोरेन) रिनपास को कैंप जेल बनाने की अधिसूचना तैयार करें और अपने लिए तैयार रखें. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “जब से सीएम हेमंत के पापों का घड़ा फूट रहा है, उन्हें सपने में भी ईडी, सीबीआई और जेल दिखाई दे रहे हैं. इसलिए आदिवासी होने का दावा कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.”निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और वीरेंद्र राम को सीएम हेमंत का सचिव बताते हुए प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इन लोगों ने मुंह खोला तो मुख्यमंत्री के पास जेल जाना तय है.

 

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि तोड़ने में सीएम भी मदद कर रहे हैं.आरोपी को जांच से बचाने की कोशिश की जा रही है.इन आरोपों में बाबूलाल मरांडी ने उन संदर्भों का हवाला दिया जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सार्वजनिक मंचों से बोलते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री कई बार मंच से कह चुके हैं कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री का होना बीजेपी को बर्दाश्त नहीं है. सीएम कई बार कहते हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए उन्हें ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से डराया जा रहा है. सीएम ने यह भी कहा है कि वह जेल में रहने के बाद भी राज्य से बीजेपी का सफाया कर देंगे. आपको बता दें कि यह जुबानी जंग पिछले कई महीनों से चल रही है.

 

Published By : – शिखा झा

 

यह भी पढ़ें : रांची के 8th Milestone एयर रेस्टोरेंट को एसडीएम ने कराया बंद