बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति इको फ्रेंडली पंडाल का करेगा निर्माण

73

रांची : रांची के दीपाटोली स्थित बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इको फ्रेंडली पंडाल का निर्माण करेगा। श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश गोप ने सोमवार को बताया कि समिति हर साल कुछ अलग करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करती है। हर साल पूजा पंडाल को ईको फ्रेंडली बनाया जाता है, ताकि पर्यावरण का नुकसान न पहुंचे। साथ ही, पंडाल में आए भक्तों को प्रकृति के बीच होने का एहसास हो।

ये भी पढ़ें : करोड़पति कारोबारी मनोज के 23 वर्षीय पुत्र हिमांशु त्यागेंगे सांसारिक सुख, बनेंगे जैन मुनि